बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ द्वारा केंद्रीय ट्रेड यूनियनों संगठनों द्वारा हड़ताल

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

गया : बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ द्वारा सभी सदस्यों केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एच एम एस सीटू टी आई यूटीयूसी पीयूसीसी आदि संगठनों द्वारा स्कीम वर्कर को अखिल भारतीय हड़ताल 24 /9/2021 को गया जिला संग्रहालय जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर सभी निर्देशों को पालन करते हुए स्कीम वर्कर


 लोग सम्मिलित हुए जिसमें प्रमुख मांग हैं।

1-सभी फ्रंटलाइन श्रमिकों को 5000000 रुपए का बीमा कवर देने जिसमें ड्यूटी पर लेने वाली सभी मौतों को कवर किया जाए साथ ही मृत्यु होने वाले वर्कर को आश्रितों को पेंशन नौकरी दी जाए ।पूरे परिवार के लिए कॉविड 9 के उपचार को भी कवरेज किया जाए 


2-स्वास्थ्य क्षेत्र के लिएजीडीपी का 6% आवंटित करने

3-सभी कांटेक्ट वआइसक्रीम वर्कर्स के लिए प्रतिमाह ₹10000 का अतिरिक्त कोविड-19 जोखिमभत्ता भुगतान करने,स्कीम .वर्कर्स के वेतन और भत्ते आदि के सभी लंबित बकायोको भुगतान करने समेत15 सूत्री मांगे जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा |उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मधु कुमारी ने दी सभी सेविका मौजूद थे जिला मंत्री मंजू कुमारी अध्यक्ष अनीता झा चंद्रावती कुमारी तारा देवी रेनू कुमारी हेमंती कुमारी संगीता कुमारी आदि मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments