आओ जानू मैं तुम्हारे बेगैर नहीं रह सकती औऱ चोर पकड़ा गया

बारसोई नपं स्थित वार्ड नंबर 01 के छोटा रघुनाथपुर गांव में मोहम्मद वसीम आलम के घर बीती 29 मई के लगभग रात्रि 2 बजेे चोरी की घटना घटित हुई थी। जिसको लेकर बारसोई थाना में पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। दिए गए आवेदन में 5 तोला 6 आना सोना, 40 तोला चांदी सहित एक विवो मोबाइल हेडफोन आदि चोरी गई थी। मोबाइल पीड़ित के बहन का था। चोरी के बाद चोर ने मोबाइल में खुदका सिम कार्ड लगाया। 
जिसके बाद मोबाइल ट्रेकर के जरिए चोर का मोबाइल नंबर पीड़िता के सहेली के पास चला गया। चुकी लड़की ने अपने मोबाइल में अल्टरनेट नंबर में अपनी सहेली का नंबर दे रखा था।
चोर का मोबाइल नंबर आते ही सहली ने पीड़िता को सब बात बताई, फिर दोनों ने मिलकर चोर के नंबर पर फोन किया और सॉरी गलती से आपका नंबर लग गया कहकर काट दिया। इधर लड़की का फोन आने पर चोर ने फिर फोन कर लड़की से बात करने की कोशिश की। फिर चोर और लड़की के बीच बातों का सिलसिला कई दिनों तक चला। फिर दोनों के बीच व्हाट्सएप के जरिए फोटो का आदान-प्रदान भी होने लगा। चोर को लगने लगा कि लड़की उसके प्यार में पूरी तरह पागल हो चुकी है।
जिसके बाद पूरी घटना की जानकारी परिजन ने बारसोई थानाध्यक्ष रामबिलास सिंह को बताया। फिर सभी ने मिलकर चोर को पकड़ने का प्लान बनाया। जिसके बाद प्लान के मुताबिक लड़की ने चोर को मिलने के लिए बारसोई बाजार बुलाया। जहाँ पहले से घात लगाए पुलिस ने उक्त चोर को धर दबोचा।
पकड़े गए चोर की पहचान मो. सबाक आलम पिता मो नाजिर ग्राम जिगींन थाना बलिया बिलोन के रूप में हुई है । इस संबंध में थानाधक्ष रामविलास सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है आगे उन्होंने बताया कि आरोपी अन्य मामले में भी कई बार जेल जा चुके हैं ।

Post a Comment

0 Comments