शराब तस्करों के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस का अभियान जारी है। बायसी पुलिस ने एक ऑटो और मोटरसाइकिल से कुल-95.490 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक पूर्णिया श्री दया शंकर ने ज़िले में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के सख्त निर्देश दिए
इसी क्रम में बायसी थाना अंतर्गत दो अलग-अलग कांडो में कुल 95.490 विदेशी शराब बरामद गया। जिसमें पहली घटना के तहत दो मोटरसाइकिल पर अवैध विदेशी शराब कुल -40.99 लीटर परिवहन करते हुए जप्त किया गया एवं एक अभियुक्त अब्दुल रऊफ पिता -मोहम्मद कासिम साकिन -लोकानी थाना -डगरुआ जिला पूर्णिया को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं दूसरी घटना के तहत वाहन चेकिंग के क्रम में एक टेंपो से अवैध विदेशी शराब की कुल मात्रा-54.500 परिवहन करते हुए जब किया गया है। टेंपो का चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने टेम्पों को जब्त कर लिया है