अररिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर संभावित बाढ़ एवं सुखे की पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष से बैठक में जिला पदाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सीएच, पुलिस अधीक्षक श्री ह्र्दयकान्त एवं संबंधित पदाधिकारिगण जुड़े हुए थे।
बैठक में संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर जीआर लिस्ट अद्यतन करने, राहत सामग्रियों का दर निर्धारण करने, लाभुकों की सूची का सत्यापन, नावों की उपलब्धता, लाइफ जैकेट, तटबंध की सुरक्षा एवं मरम्मती, पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता, पशु चारा एवं जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, चिन्हित बाढ़ शरणस्थली की समीक्षा, पॉलिथीन शीट्स की उपलब्धता,