डा.अबु सायम ने विधान सभा वासियों के लिए शुरू किया एम्बुलेंस सेवा

 अमौर से सनोज कुमार की रिपोर्ट

कोरोना काल में समाज के प्रति रचनात्मक सोच रखने वाले ए आईएमआईएम पार्टी के जिला सचिव सह प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अबु सायम ने अमौर विधान सभा वासियों के लिए एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की है। 
डा अबु सायम ने अपनी निजी कोष से एम्बुलेंस खरीद कर रविवार को क्षेत्रीय विधायक  अख्तरुल ईमान की मौजूदगी में  एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर कर अमौर विधान सभा वासियों को सुपुर्द किया। इस दौरान डा अबु सायम ने बताया कि मैं पिछले वर्ष से कोविड मरीजों के लिए काम कर रहा हूं
 और मैंने अनुभव किया है कि ग्रामीण इलाकों के मरीज अस्पताल तक पहुंचने में देरी कर रहे हैं। अब संक्रमण गांव की ओर जा चुका है। उन्हें सही समय पर सही इलाज मिले इसी के लिए हमने एम्बुलेंस सेवा शुरू किया है। उन तमाम लोगों के लिए यह एम्बुलेंस मुफ्त में समर्पित है। 
वहीं मौके पर मौजूद विधायक अख्तरुल ईमान ने डा अबु सायम की इस कार्य की जमकर सराहना की, विधायक ने कहा कि इस पुण्य कार्य के लिए डॉक्टर अबु सायम की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।
इस दौरान मुख्य रूप से डा तनवीर, एम आई एम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मास्टर शाहिद, मास्टर लडडन आजाद, मौलाना अबु सवालेह, अकील बदर, हाजी खलील, डा सरीफ, मो तौकीर, सरफराज आलम, मो रमजान आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post