अमौर से सनोज कुमार की रिपोर्ट
पूर्णिया: अमौर बीडीओ रघुनंदन आनंद, चिकित्सक प्रभारी डॉ एहतामुलहक, प्रखंड कंट्रोल रुम सहायक मो0 इमाम ने रविवार को प्रखंड के नितेंद्र पंचायत के कई गांवों में जाकर लोगों को कोविड का टीका लेने के लिए प्रेरित किया।
खासकर महिलाओं को समझाते हुए कहा कि कोरोना का टीका सभी तरह से सुरक्षित व बिल्कुल सही है। बीडीओ ने बालूगंज, पिपरा, सहित कई गांव व टोलों का भ्रमण किया और लोगो को जागरूक किया।
कई जगह महिलाओं ने टीका नही लेने के बारे में बीडीओ के सामने तर्क दिया कि पूरा चारो तरफ हल्ला है कि कोरोना का टीका लेने से लोग बीमार हो जा रहे हैं।बीडीओ ने समझाते हुए कहा कि यह सब गलत बात है। किसी किसी को हल्का बुखार कुछ समय के लिए हो जा रहा है। वह एक दिन में ठीक भी हो जाता है। अतः आप सभी कोरोना का टीका जरूर लें।