गया से आशीष कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
नीतीश कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाढ़ एवं सुखाड़ की पूर्व तैयारी से संबंधित जिले के जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे बाढ़ एवं सुखाड़ से संबंधित सभी तैयारियां 15 जून तक आवश्यक रूप से कर ले। मुख्यमंत्री ने बाढ़ एवं सुखाड़ आपदाओं में सहयोगी विभाग यथा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएचईडी, जल संसाधन, लघु सिंचाई, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, नगर विकास विभाग सहित अन्य सभी विभागों के अभियंतागण, कर्मियों, संबंधित व्यक्तियों तथा सामुदायिक रसोई की रसोइया को कोविड-19 से संबंधित टीका ससमय लगवाने के निदेश दिया।
बैठक में बताया गया कि सहयोगी विभागों जो बाढ़ एवं सुखाड़ के समय कार्य करेंगे उनकी सूची तैयार कर ली गई है। इन सूची में 1,42,000 में से 1,25,000 व्यक्तियों को टीका लगा दिया गया है। शेष व्यक्तियों को टीका लगाया जा रहा है। समीक्षा बैठक में बाढ़ एवं सुखाड़ की तैयारी की समीक्षा के क्रम में सचिव पीएचईडी द्वारा बताया गया कि अधिकतर जिलों में भूजल स्तर की स्थिति अच्छी है। *गया में 31 मई 2021 को भू जल स्तर 43 फीट 3 इंच दर्ज की गई, जबकि पिछले वर्ष 31 मई 2020 को 30 फीट 3 इंच भूजल स्तर दर्ज की गई थी। इस प्रकार गया जिले में भूजल स्तर की स्थिति बहुत अच्छी है।
बैठक में आकस्मिक फसल की समीक्षा के क्रम में सभी जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे बाढ़ अथवा सुखाड़ दोनों ही स्थिति में आकस्मिक फसल का आकलन तैयार कर इसकी तैयारी कर ले।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी गया अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि गया जिले में पशु चारे एवं राहत सामग्रियों के दर का निर्धारण कर लिया गया है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में माननीय मुख्यमंत्री बिहार द्वारा मुख्य रूप से बांधो की सुरक्षा, पथ निर्माण विभाग/ग्रामीण कार्य विभाग के पथों का रखरखाव, नगर विकास विभाग द्वारा नए बनाए गए नगर परिषद /नगर पंचायत के कार्यों की समीक्षा एवं निदेश, चापाकल की मरम्मती, नए चापाकलों का संस्थापन, पशु चारा की व्यवस्था, पशु प्याऊ (कैटल ट्रफ) की स्थिति, मानव एवं पशु दवा की उपलब्धता, नावो का निबंधन/मरम्मती, फसल क्षति की समीक्षा सहित मौसम विभाग द्वारा वर्षा का पूर्वानुमान तथा मौसम की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसपर और अधिक कार्य करने का निदेश माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया। मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान में बताया गया कि पटना तथा गया जिला में 16 जून से मानसून आने की संभावना है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर चर्चा की गई, जिस पर और अधिक कार्य करने की बात बताई गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में गया जिला में आयुक्त, मगध प्रमंडल श्री मयंक वरवड़े, पुलिस महानिरीक्षक, मगध रेंज श्री अमित लोढ़ा, जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार, अपर समाहर्त्ता श्री मनोज कुमार, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, जल संसाधन विभाग, विशेष कार्य पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा शाखा, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य अभियंतागण तथा पदाधिकारीगण उपस्थित थे।