कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड के बलतर पंचायत अंतर्गत सिंघिया घाट पर नहाने के दौरान 6 बच्चे महानंदा नदी में डूब गए। डूबते बच्चें को मछली मार रहे शंकर नामक वृद्ध द्वारा डुबते 4 बच्चों को बचा लिया गया। जबकि दो बच्चे लापता है।
मछली मार रहे मछुवारा ने बताया कि उन्हें नदी में डूबते बच्चे दिखे, जिसके बाद एक एक कर 4 बच्चें को बचा लिया। वहीं 2 बच्चें गहरे पानी में चलें जाने से बचा नहीं पाया। हल्ला होने के बाद स्थानीय लोग द्वारा काफी खोजबीन किया जाता है परंतु बच्चे का कोई पता नहीं चला।
घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण हजारों की संख्या पर नदी के घाट पर पहुंचते हैं।
सीओ अमर कुमार राय एसआई गांगेय राघव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए स्वयं नाव में चढ़कर नदी में खोजने निकले परंतु उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि यह दोनों बच्चे नाना अनवारूल के घर धचना दस बारह दिन पहले आए हुए थे। जिनका नाम मो सनाउल 12 वर्ष कमलपुर थाना बलियबैलोन तथा मो नवाब 9 वर्ष नैमोल के रहने वाले हैं।
0 Comments