अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार 13 मोटरसाइकिल बरामद

पूर्णिया पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये सभी कुख्यात कोढ़ा गैंग के सदस्य है। पुलिस ने इनके पास से
चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद किया हैं।
गिरफ्तार चोर में इंदल यादव, कारु यादव, राजकुमार, रोहन सिंह, सिद्धार्थ यादव सभी साकिन -जुराबगंज थाना- कोढ़ा जिला -कटिहार एवं इंतखाब साकिन -हक्का बड़ाई शाह वार्ड नंबर 10 थाना अमोर जिला पूर्णिया आदि शामिल है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि के. हाट थाना अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरी की सूचना प्राप्त हुई। 
प्राप्त सूचना के आलोक में सर्वप्रथम प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूर्णिया श्री दया शंकर (भा0पु0से0) के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर श्री आनंद पांडे के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।  जिसमें परि0 पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष के हाट आनंद मोहन गुप्ता आदि पुलिसकर्मी शामिल थे। गठित पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सहयोग मानवीय स्रोतों से प्राप्त सूचना के आधार पर एक अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया। 
जो पूर्णिया, अररिया, कटिहार एवं अन्य सीमावर्ती जिलों से मोटरसाइकिल चोरी कर सीमांचल के अन्य जिलों एवं पश्चिम बंगाल में चोरी की गई मोटरसाइकिल बेचा करता था। प्राप्त सूचना के आधार पर के हाट थाना पुलिस के साथ सहायक खजांची थाना, मधुबनी टी0ओ0पी0 एवं मरंगा थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में गिरोह के सरगना इंदल यादव एवं उसके सहयोगी सिद्धार्थ यादव के घर से 11 मोटरसाइकिल एवं डगरुआ से 2 मोटरसाइकिल, पूर्णिया से 1 मोटरसाइकिल, कुल -तरह(13) मोटरसाइकिल बरामद किया गया। साथ ही उक्त 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments