खुदाई के दौरान पति को मिला था 1.5 किलो सोना पत्नी ने कर दी हत्या

मरंगा थाना क्षेत्र के अलीनगर में एक लालची पत्नी ने अपने परिजन के साथ मिलकर अपने ही पति की पीटपीट कर हत्या कर दी। हत्या का कारण मिट्टी खुदाई के दौरान डेढ़ किलोग्राम सोना मिलना बताया जा रहा है। मृतक कटिहार जिला स्थित बरारी के मारदीया निवासी मो. खनन के पुत्र मो अजमल है। 
घटना के बारे में पीड़ित परिजन ने बताया कि छह माह पूर्व मारदीया में काम करने के दौरान डेढ़ किलोग्राम सोना मिला था। सोना मिलने का भनक ससुराल वाले को पड़ गई। मृतक मो अजमल की पत्नी तब्बे खातुन बहला फुसलाकर अपने पति को ससुराल अलीनगर में लेकर चली आई। जहां सोना की मांग करने लगी। सोना देने पर पत्नी तब्बे ने शौच करने के बहाने खेत लेकर चली गई । जहां पत्नी पत्नी तब्बे एवं ससुर मो सत्तर और अन्य लोगों के मिलकर पहले पीटपीट कर हत्या किया उसके बाद बांस में लटका दिया है। 
परिजन मो.अख्तर ने बताया की पत्नी में द्वारा मो अजमल को सोना नहीं देने के खाना खाने भी नहीं दिया जाता है। मो अजमल को तीन तीन बाल बच्चा भी हैं।
 वही मरंगा थाना अध्यक्ष शंकर आजाद ने कहा कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  मामला आपसी रंजिश का बताया जाता है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मामले की खुलासा किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments