पूर्णिया/सिटी हलचल न्यूज
पूर्णिया सदर के विधायक विजय खेमका ने लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त की है। यह ऐतिहासिक जीत पूर्णिया की सनातनी शक्ति, धार्मिक आस्था एवं संगठन और सतत विकास के संकल्प का सशक्त संदेश है। इसी भावनात्मक शक्ति को सम्मान देते हुए विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ ने विजय खेमका जी को राज्य सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल करने की आधिकारिक मांग की है।।इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने कहा कि यह विजय सनातनी विश्वास और भगवा नेतृत्व की शानदार जीत है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विजय खेमका ने अपने क्षेत्र में जिस समर्पण, निष्ठा और धर्म-राष्ट्रहित की भावना से सेवा की है, वह उन्हें मंत्रिमंडल में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए सर्वाधिक योग्य बनाती है
इसी क्रम में बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार ने भी कहा कि पूर्णिया के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार को ऐसे कर्मठ, तेजस्वी और लोकप्रिय भगवा सनातनी नेताओं को मंत्रिमंडल में स्थान देना चाहिए। लगातार तीन बार की ऐतिहासिक विजय यह सिद्ध करती है कि विजय खेमका की पहचान अब केवल एक विधायक की नहीं, बल्कि पूर्णिया के सनातनी नेतृत्व की अग्रिम पंक्ति के रूप में है
विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ का मानना है कि यदि ऐसे जमीनी, कर्मठ तथा राष्ट्रधर्मनिष्ठ माननीय विजय खेमका जी को मंत्रिमंडल में स्थान मिलता है, तो इससे न केवल समाज और संगठन को नई दिशा मिलेगी, बल्कि पूर्णिया के विकास कार्यों को अभूतपूर्व गति प्राप्त होगी। यह मांग स्पष्ट संदेश देती है कि योग्य, समर्पित और हिंदुत्व-समर्थित नेतृत्व को उचित सम्मान मिलना ही चाहिए।अंत में, पूर्णिया का सनातनी समाज और विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ एकस्वर में यह अपेक्षा रखता है कि राज्य सरकार इस स्पष्ट आग्रह का सम्मान करेगी और क्षेत्र के तेजस्वी भगवा सनातनी नेता, माननीय विजय खेमका जी, को मंत्रिमंडल में उचित स्थान प्रदान करेगी।



Post a Comment