Top News

नवनिर्वाचित विधायक मोहम्मद तौसीफ आलम का टेढ़ागाछ में भव्य आभार यात्रा, कार्यकर्ताओं ने उड़ाया अबीर

 

टेढ़ागाछ/सिटी हलचल न्यूज/संवाददाता

किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम के नवनिर्वाचित विधायक मोहम्मद तौसीफ आलम ने जीत के बाद पहली बार रविवार को टेढ़ागाछ पहुंचकर भव्य आभार यात्रा निकाली। क्षेत्र के गांव-गांव में जनसमर्थन और उत्साह का माहौल देखने को मिला। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया और गुलाल- अबीर उड़ाकर अपनी खुशी का इजहार किया


आभार यात्रा टेढ़ागाछ प्रखंड के बलुआ जागीर से शुरू हुई और भोजपुर, गम्हरिया, खजूरबाड़ी, हवाकोल, धवेली, झाला, भोरहा, रामपुर, लोधाबाड़ी, टेढ़ागाछ, झुनकी मुसहरा, हाटगांव, मटियारी सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण किया गया। जहां-जहां विधायक पहुंचे, लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर उनका मनोबल बढ़ाया। सड़कों पर जुटी भीड़ और घरों से निकलकर आए ग्रामीणों ने अपने नवनिर्वाचित प्रतिनिधि के प्रति भरोसा जताया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक इस यात्रा में शामिल रहे, जिससे पूरा क्षेत्र उत्सव जैसा नजर आया। ढोल-नगाड़ों, नारों और जुलूस की रौनक ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया


तौसीफ आलम ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जनता के विश्वास और उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा। ग्रामीणों ने भी विधायक से विभिन्न समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई। आभार यात्रा के माध्यम से नवनिर्वाचित विधायक ने साफ संदेश दिया कि वे जनता के बीच रहकर उनकी आवाज़ को हर स्तर पर मजबूती से उठाएंगे। टेढ़ागाछ प्रखंड में आयोजित यह आभार यात्रा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post