Top News

मतगणना दिवस पर सभी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे: डीएम

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज/संवाददाता 

बिहार विधानसभा चुनाव के बाद शुक्रवार को जिले की सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया को लेकर सभी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। यह आदेश जिलाधिकारी विशाल राज ने प्रेस रिलीज जारी की है। जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि शुक्रवार को कृषि बाजार समिति में पूरे जिले की मतगणना निर्धारित की गई है। मतगणना अवधि के दौरान संभावित भीड़भाड़ एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के वाहनों के आवागमन से नगर क्षेत्र के मार्गों पर दबाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए


बच्चों के विद्यालय आने-जाने में कठिनाई उत्पन्न हो सकती है। इस परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिला दण्डाधिकारी, किशनगंज विशाल राज ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए किशनगंज नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत सभी सरकारी व निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र सहित) एवं कोचिंग संस्थानों के शुक्रवार तक शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post