मुरलीगंज/मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में बुधवार को धूम धाम से विश्वकर्मा पूजा मनाई गई।प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। प्रखंड व नगर क्षेत्र के विभिन्न जगहो पर श्रद्धालुओ ने बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। पूरे दिन विश्वकर्मा पूजा को लेकर भक्तिमय वातावरण कायम रहा
मुरलीगंज महावीर चौक, गौशाला चौक उद्योगिक क्षेत्र, मीरगंज चौक सहित अन्य जगहो पर प्रतिमा स्थापित किया गया। मीरगंज में चालक संघ की ओर से प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार और विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। पूजा के बाद देर रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Post a Comment