आलमनगर/कन्हैया महाराज
मधेपुरा : बैजनाथपुर ग्राम में बाबा विश्वकर्मा मेला कमेटी द्वारा आयोजित वार्षिक मेले में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आलमनगर विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी ई. नबीन कुमार निषाद मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे।मुख्य अतिथि ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा मेले में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा,"बाबा विश्वकर्मा भारतीय संस्कृति में श्रम, सृजन और नवाचार के प्रतीक हैं। वे न केवल देवताओं के शिल्पकार हैं
बल्कि वे प्रत्येक कर्मयोगी के प्रेरणा स्रोत हैं। हमें उनके आदर्शों को पअपनाकर समाज निर्माण में सक्रिय योगदान देना चाहिए।"उन्होंने कहा कि ऐसे मेलों से न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में सहायता मिलती है, बल्कि स्थानीय कलाकारों को भी मंच मिलता है।इस अवसर पर पारंपरिक नृत्य, भजन-कीर्तन, लोकगीत एवं नाट्य प्रस्तुतियाँ दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहीं थीं।बाबा विश्वकर्मा मेला कमेटी ने ई. नबीन कुमार निषाद को अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा एवं महिलाएँ उपस्थित रहे
Post a Comment