Top News

वर्षों पूर्व बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण की मांग को , विधायक कविता ने की पूरी ।

 

आधारशीला रखती विधायक व अन्य।

कोढ़ा/शंभु कुमार 

कटिहार : कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत मखदमपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में वहां की जनता का वर्षों पूर्व बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण का सपना अब पूरा होगा। विगत कई वर्षों से हिजरा मिलीक गांव जो की आदिवासी समुदाय से घिरा हुआ है इस गांव में पुल नहीं होने से वहां के आदिवासी समुदाय एवं आसपास के किसानों को काफी कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा था ।कई बार ग्रामीणों ने पुल निर्माण को लेकर विधायक के साथ उनकी प्रतिनिधि रमण झा को अवगत कराया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए उनके पुराने सपने को विधायक ने पूरा कर दिखाया । ऐतिहासिक महत्व रखने वाली ब्रिटिश कालीन चचरी फुल को हटाकर अब आधुनिक तकनीक से नया सड़क पुल बनाया जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की आधारशिला स्थानीय विधायक कविता देवी ने विधिवत नारियल फोड़कर रखी। इस पुल का निर्माण कुल 6 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा


जो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत कोढ़ा एवं फलका सीमा पर स्थित हिजरा मिलिक से ललिया गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का हिस्सा होगा।इस पुल के निर्माण से न केवल कोढ़ा प्रखंड, बल्कि फलका प्रखंड के हजारों लोगों को यातायात और आवागमन में सुगमता मिलेगी। लंबे समय से इस क्षेत्र के ग्रामीण खराब पुल और जर्जर सड़क से परेशान थे, जिससे बरसात के दिनों में आवागमन लगभग ठप हो जाता था। यह वही पुल निर्माण की मांग पूरी होने पर ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर देखी जा रही है । इस मौके पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम का संचालन एमएलसी प्रतिनिधि अखिलेश मेहता और मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।विधायक कविता देवी ने अपने संबोधन में कहा, "यह पुल वर्षों पुरानी मांग थी जिसे अब पूरा किया जा रहा है। यह सिर्फ एक पुल नहीं, बल्कि क्षेत्र के विकास की दिशा में एक ठोस कदम है।विधायक प्रतिनिधि रमन झा ने बताया कि इस पुल निर्माण को लेकर कई बार वहां के आम जनों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा लिखित रूप से हमें अवगत कराया गया था

जिसे बहुत ही संघर्षों के बीच पुल निर्माण को लेकर संबंधित विभाग को लिखा गया इस पुल निर्माण को लेकर विधायक लगातार गंभीर रही उनके अथक प्रयास से आज यहां के आदिवासी समुदायों के लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है।"इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रमन झा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष मेहता, प्रखंड अध्यक्ष कुणाल सिंह कुशवाह,पंचायत के मुखिया किशन देव रविदास, पूर्व मुखिया जगदेव रविदास, सरपंच सुमन रजक, समाजसेवी अरविंद सिंह, नित्यानंद दास, सरपंच अवधेश भगत समेत कई गणमान्य लोगों ने मंच से कार्यक्रम को संबोधित किया और पुल निर्माण के लिए सरकार तथा विधायक का आभार जताया।वहीं ग्रामीणों में इस पुल के निर्माण को लेकर खासा उत्साह देखा गया। कई लोगों ने बताया कि वर्षों से वे इस क्षेत्र में एक पक्के और सुरक्षित पुल की उम्मीद कर रहे थे, जो अब साकार हो रही है। पुल के बनने से शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के क्षेत्र में भी तेजी से विकास की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post