Top News

मुरलीगंज में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा विशेष कार्यक्रम

मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत की गई है। यह विशेष अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। मुरलीगंज सीएचसी में भी बुधवार से अभियान की शुरुआत हो गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुरलीगंज नपं अध्यक्ष सर्जना सिद्धि, सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार, चिकित्सक डॉ राजेश कुमार, डॉ मुकेश पंडित ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सीएचसी मुरलीगंज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और उन्हें सशक्त बनाना है


इस अभियान के माध्यम से मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श, जांच और दवाइयाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। अभियान के तहत निःशुल्क सामान्य चिकित्सकीय परामर्श एवं टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श, गैर संचारी रोगों की जांच (जैसे ब्लड शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर, मुख, स्तन व सर्वाइकल), निःशुल्क एनीमिया की जांच, पोषण एवं माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता, विशिष्ट प्रकार की ओपीडी सेवाएं जैसे मेडिसिन, प्रसूति एवं शिशु रोग, उच्च जटिलता वाले गर्भवती महिलाएं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच निशुल्क टीकाकरण बच्चो एवं महिलाओं का एवं एचपीवी टीकाकरण एवं अन्य कई निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी एपीएचसी, एचएससी, एसडब्लूसी में यह सुविधा उपलब्ध रहेगी

लगभग स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो जांच इन केंद्रों में नहीं हो पाएगा वो सीएचसी मुरलीगंज रेफर करेंगे उसका जांच यहां किया जाएगा। वहीं बताया कि गंभीर बीमारियों की स्थिति में मुरलीगंज से सदर अस्पताल मधेपुरा या मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी केंदों को मिलकर 14 सौ से अधिक जांच की गई है। इस विशेष अभियान के जरिए महिलाओं को जागरूक करने, गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान करने और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है। ज़िला स्वास्थ्य समिति, मधेपुरा की देखरेख में चल रहे इस अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सक्रिय है। मौके पर बीसीएम राजीव कुमार, सुजीत कुमार शास्त्री, राकेश कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post