मुरलीगंज/मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : प्रखंड के मीरगंज चौक पर गुरुवार की दोपहर हुई बारिश के बाद पूरे चौक का नजारा तालाब जैसा हो गया। खासकर गोलंबर के पास तीनों ओर करीब दो फीट तक पानी जमा हो गया, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह चौक प्रखंड का सबसे व्यस्त इलाका माना जाता है, लेकिन यहां जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। नाला नहीं रहने के कारण हल्की बारिश में भी पानी चौक पर जमा हो जाता है
गुरुवार को हुई बारिश के बाद हालात और भी खराब हो गए। राहगीरों के साथ-साथ चौक पर दुकान लगाने वाले व्यवसायियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पैदल चलने वालों को घुटनों तक पानी से गुजरना पड़ा जबकि बाइक और रिक्शा चालकों को फंसे हुए वाहन धक्का देकर निकालने की नौबत आ गई। स्थानीय अनिल भारती, सुदर्शन कुमार, पिंटू कुमार, विमलेश यादव, चुनचुन यादव आदि कई लोगों ने जिला प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए
कहा कि वर्षों से जल निकासी की समस्या बनी हुई है, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में और भी परेशानी बढ़ सकती है।
Post a Comment