चौसा /अंसार आलम
मधेपुरा : चौसा प्रखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके में विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया।वहीं जगह -जगह पर बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई।जबकि बिभिन्न गैरेज,मोटरपट्स की दुकानें सहित लोग अपने अपने निजी वाहनों को परम्परागत तरीके से पूजा पाठ कर विश्वकर्मा पूजा श्रद्धा भाव से मनाया गया
मुख्यालय के चौसा राजस्व कचहरी विश्वकर्मा मंदिर,कलासन,घोषई,चिरौरी, फुलौत, पैना, चन्दा,चौसा बस्ती मोरसंडा,अरजपुर पूर्वी,अरजपुर पश्चमी, भटगामा,लौआलगान में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पूजा अर्चना की गई।वहीं बिभिन्न मार्ग में चलने वाले वाहनों की आवाजाही में भी कमी देखी गयी।
Post a Comment