चौसा /अंसार आलम
मधेपुरा : चौसा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न जीविका ग्राम संगठन में महिला संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के बारे में जानकारी जीविका दीदियों को दी जा रही है। इस बाबत प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका चंद्रमोहन पासवान ने बताया इसमें सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत राज्य के सभी परिवार के एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर दस हजार की राशि सीधे लाभुक के खाते में हस्तांतरित की जाएगी। रोजगार शुरू करने के उपरांत शीघ्र ही आवश्यकतानुसार दो लाख तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी
महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए गांवों से लेकर शहरों तक हाट बाजार विकसित किए जाएंगे। जीविका बीपीएम श्री पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का कार्य पूरी तरह निःशुल्क है इसमें किसी भी तरह से अगर अवैध उगाही करने की बात सामने आती है तो संबंधित कर्मी के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि चौसा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में अलग अलग तिथि में इस संवाद का आयोजन किया जाना है
कार्यक्रम 16 सितंबर से जारी है जो 24 सितंबर तक निरंतर विभिन्न ग्राम संगठनों में आयोजित की जाएगी।इस दौरान सामुदायिक समन्वयक विक्रांत कुमार, एसजेवाई एमआरपी कुमार साजन, सीएलएफ सचिव समतोला देवी,एमबीके रंजना कुमारी,जीविका मित्र नीलू कुमारी,अनुज कुमारी,शिखा नीलम सहित अन्य जीविका कैडर और जीविका दीदी मौजूद रही।
Post a Comment