मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोरगामा मिडिल स्कूल के समीप मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार जोरगामा वार्ड 7 निवासी चंदन कुमार यादव ने बताया कि रोज की तरह वह मंगलवार की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और बाहर कुछ सामान बिखरा पड़ा है। जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि अंदर रखा फ्रिज गायब है। इसके अलावा बिस्किट के पैकेट और अन्य सामान भी चोरी हो चुके थे
दुकानदार का कहना है कि इस दुकान से ही उनके परिवार का खर्च चलता है। चोरी की घटना से उन्हें लगभग 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इससे परिवार की आजीविका प्रभावित हुई है। वहीं चोरी की सूचना मुरलीगंज थाने की पुलिस को दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में समय-समय पर चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से गश्ती बढ़ाने की मांग की है। मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच की जा रही है।
Post a Comment