गलगलिया/सिटी हलचल न्यूज
जिले के गलगलिया थाना क्षेत्र में आदिवासी युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल मंगलवार को जब महिला मायके से अपने ससुराल भतीजे के साथ जा रही थी इसी दौरान युवकों के द्वारा उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था।जिसके बाद पीड़िता द्वारा थाना में आवेदन देकर कारवाई की गुहार लगाई गई थी ।वही पीड़िता के बयान पर गलगलिया थाना में थाना में कांड संख्या 80/25 दर्ज करते हुए घटना में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के प्रथमिकी एवं अप्राथमिकी नामजद राजेश टुडु, उम्र 19 वर्ष पिता संजय टुडु दूसरा सुपल मुर्मु उम्र-19 वर्ष, पिता बुद्धलाल मुर्मु तीसरा संतोष टुडु, उम्र 19 वर्ष लगभग, पिता -सुकलो टुड्डु सकल टुडु उम्र-20 वर्ष, पिता लखिराम टुडु बुद्धलाल टुड्डु उम्र 18 वर्ष लगभग पे०-लक्ष्मीलाल टुडु . बुद्धलाल हासदा उर्फ दारा सिंह हासदा उम्र 20 वर्ष, पिता -सोम हासदा सभी साकिन-हाथीडुबा, थाना-गलगलिया
जिला-किशनगंज सुसांत दास उम्र-19 वर्ष, लगभग पिता प्रफुलो दास सा०- सेखबस्ती पूर्वा दासपाडा, थाना-चौपड़ा जिला-उतर दिनाजपुर पं० बंगाल वर्तमान पता सा०-हाथीडुबा थाना-गलगलिया, जिला-किशनगंज को विधिवत गिरफ्तार किया इन सभी के ऊपर भारतीय न्याय संहिता 2024 के तहत धारा-70 (1)/70(2)/126,115(2)/303 सभी सातों आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है।
Post a Comment