Top News

प्रधानमंत्री की सभा मे आने के लिए भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता ने जनता को दिया निमंत्रण

 

 पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

पूर्णिया भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री नूतन गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली जनसभा के लिए जनसंपर्क अभियान चलाते हुए सुपारी व आमंत्रण पत्र देते हुए लोगों को आने की आग्रह कर रही हैं. नूतन गुप्ता ने ढोल-नगाड़ों के साथ पिछले एक सप्ताह से शहर के मंझली चौक, मधुबनी बाजार, भट्ठा बाजार, जनता चौक, गिरजा चौक, खुश्कीबाग, गुलाबबाग समेत विभिन्न चौक चोराहे पहुंच कर दुकानदारों को निमंत्रण दे रही हैं. इस दौरान भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने की 15 सितंबर को गुलाबबाग के शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी मैदान में होने वाले पीएम मोदी का यह कार्यक्रम पूर्णिया सहित पूरे बिहार के लिए महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी के सभा मे आने के लिए लोग बेसब्री से इन्तजार में है. उन्होंने कहा कि वे जो निमंत्रण दे रही है 


इस स्थानीय लोगो मे काफी उत्साह दिख रहा है. लोगों ने प्रधानमंत्री के समर्थन में नारे लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 45 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लाभ मिलेगा. पूर्णिया एअरपोर्ट का उद्घाटन के साथ ही विभिन्न महानगरों के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी. वहीं पूर्णिया को वन्दे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी. ऐसी कई विकास योजनाओं का शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी करेगें. उन्होंने कहा कि यह पीएम मोदी का यह सभा न सिर्फ पूर्णिया बल्कि पूरे बिहार के विकास को नई दिशा देगा. पूर्णिया एअरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ान भरने के बाद विकास के कई रास्ते खुलेगी.पूर्णिया एयरपोर्ट से न सिर्फ पूर्णिया बल्कि पशिम बंगाल, नेपाल की सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ भागलपुर, खगड़िया, कोशी, सीमांचल के लोगों की कनेक्टेविटी बढ़ेगी. जिससे यहां इंडस्ट्री, रोजगार आदि के क्षेत्र को गति मिलेगी

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कांग्रेस के द्वारा सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के तस्वीर लगा कर जो एक बार फिर से अपमान किया है, जो बर्दास्त के लायक नहीं है. इससे लगता है कि  कांग्रेस बौखला गया है. कांग्रेस बहुत नीचे गिर चुकी है. बिहार की एक एक जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व राजद का सूपड़ा साफ करेगी. श्रीमती गुप्ता ने  पीएम मोदी का सभा ऐतिहासिक बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने की अपील की.

Post a Comment

Previous Post Next Post