चौसा/अंसार आलम
मधेपुरा : चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा पश्चिमी पंचायत में गुरुवार की देर रात्रि में सनकी जीजा ने अपने ही साले को जान मारने की नीयत से सुप्तावस्था में धारदार हथियार से गला रेतकर गंभीर रूप से जख्मी कर फरार हो गया।घटना के बाद आसपास के लोगों को द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान चौसा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत चौसा मुस्लिम टोला वार्ड नंबर 05 निवासी मो जफर के 25 वर्षीय पुत्र मो तबरेज के रूप में हुई हैं जबकि आरोपी जीजा पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरदह वार्ड नंबर 05 निवासी मो हाशिम के पुत्र मो शाहनवाज बताया गया हैं ।घटना के संदर्भ में बताया गया कि अन्य दिनों के तरह गुरुवार अपने दूसरे बहन के बेटा के साथ हुए सो रहे थे. इस दौरान उनके जीजा मो शाहनवाज ने चदरा के टटिया को खोलकर घर के अंदर चला गया और अपने साला मो तबरेज को सुप्तावस्था में धारदार हथियार से गला रेत दिया घटना के दौरान तबरेज के साथ सो रहे थे इस दौरान उसकी पत्नी चुन्नी खातून उम्र 24 साल एवं उनके भांजा सलमान कुमार उम्र 7 साल चुन्नी के नवजात 9 दिन की पुत्री इस घटना में घायल बताया गया है
घटना के बाद इन सदस्यों के शोरगुल की आवाज सुनकर जब तक लोग कुछ समझ पाते तबतक शाहनवाज घर के पीछे खेत होकर भागने में कामयाब रहा वही परिजन के शोरगुल पर जगे आसपास के लोग ने तबरेज को घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ बृज गोपाल शर्मा ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया परिजन के माने तो मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज करवा कर सहरसा स्थित निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है जहां घायल तबरेज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है
दो दिन पहले ही साले की हत्या की दी थी धमकी
घटना के बाद आरोपी की पत्नी और घायल का बहन चुन्नी खातून ने बताया कि चुन्नी और शाहनवाज की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले हुई थी हालांकि चुन्नी और शाहनवाज दोनों का दूसरी शादी थी,चुन्नी की पहली शादी नेपाल में हुई थी जहां चुन्नी के पहले पति भी अक्सर मारपीट किया करता था जिस कारण चुन्नी ने उस लड़के के साथ रहने से इनकार कर दी थी. वहीं मो शाहनवाज का भी पहला शादी सीतामढ़ी में हुई थी और उस घर से शाहनवाज को दो संतान है शाहनवाज ने पहली पत्नी की फांसी लगाकर पूर्व में हत्या कर चुका है और सात साल बाद वह जेल से बाहर आकर चुन्नी से सभी मैटर को छुपाकर दूसरी शादी किया था और चुन्नी को करीब 9 दिन पूर्व एक लड़की पैदा हुई है चुन्नी से जन्मे लड़की को लेने के लिए दो दिन पूर्व पूर्व शाहनवाज आया था और बाय बरन लेकर जा रहा था जिसे तबरेज के साथ अन्य लोगों ने विरोध करके बच्चे को अपने पास रख लिया था इसी बात को लेकर शाहनवाज ने तबरेज को जान से मार देने का धमकी भी दिया और गुरुवार की रात्रि में आकर तबरेज का गला रेत दिया।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि जानकारी मिली है कि जीजा ने अपने ही साले का जान मारने की नीयत से गला रेता है घायल का इलाज कराया जा रहा है आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment