चौसा/अंसार आलम
मधेपुरा : पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति की रक्षा करने, वातावरण को हरा भरा बनाने के लिए एक नीजी संघ ने वासुदेव जियो पेट्रोल पंप चौसा में पौधारोपण कर प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया.पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न छायादार,शो प्लांट व औषधीय पौधों का रोपण किया गया. संघ के संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी ने वर्तमान समय में प्रदूषित हो रहे वातावरण पर गहरी चिंता जतायी और इसे बचाने के लिए आम लोगों को भी जागरूक हो इसे बचाने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही।उन्होंने कहा कि एक पेड़ सैकड़ों लोगों को छाया प्रदान करने के साथ साथ फल, जलावन, उपयोगी लकड़ी देता है और पर्यावरण को भी स्वच्छ रखता है।इसलिए लोगों को निश्चित तौर पर पौधरोपण कर और उसे अपनी संतान की तरह संरक्षित कर एक बड़े वृक्ष में परिवर्तन करना चाहिए और इसके प्रति लोगों को भी जागरूक करना चाहिए
सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार सुमन ने कहा कि वर्तमान समय में विश्व स्तर के प्रदूषित वातावरण को स्वच्छ रखने का एक मात्र सबसे श्रेष्ठ तरीका पौधरोपण है.वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए सभी लोगों की सहभागिता की जरूरत है। तभी यह संभव हो सकेगा. स्वस्थ्य जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण जरूरी है।शुद्ध पर्यावरण का लाभ गरीब से लेकर अमीरों को एक समान मिलता है, इसलिए पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए सभी वर्गों के लोगों का दायित्व है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश रंजन ने कहा कि पौधारोपण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है
जिस प्रकार से पर्यावरण असंतुलन और प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, ऐसे में अधिक से अधिक वृक्ष लगाना हम सबकी जिम्मेदारी बनती है।शिक्षक जवाहर चौधरी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए.मौके पर पेट्रोल पंप के संचालक शिवम कुमार,संघ के कोषाध्यक्ष आशीष कुमार,पत्रकार मनीष गुप्ता अकेला,कुमार साजन,अमित कुमार झा,सिंटू कुमार, अजय पासवान,पवन कुमार, सन्नी कुमार, सुनील कुमार, जयकिशोर राय समेत दर्जनों लोगों ने मिलकर न केवल पौधे लगाए, बल्कि उनकी नियमित देखभाल सुनिश्चित करने का भी प्रण लिया.
Post a Comment