बैसा /सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां : बैसा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को बिहार संयुक्त शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बैसा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के अधिकांश शिक्षकों ने भाग लिया। निगरानी कमेटी बैसा के नेतृत्व और जिला प्रतिनिधि मुजम्मिल के देखरेख में संगठन को सशक्त बनाने एवं प्रखंड स्तर पर नई कमिटी के विस्तार को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।बैठक में सर्वसम्मति से मो. जुबैर अनवर को प्रखंड सचिव, अबू बकर सिद्दीक को अध्यक्ष, अबू आमिर यजदानी को कोषाध्यक्ष, पंकज कुमार गोस्वामी को कार्यालय सचिव, नूरुज्जमा को मीडिया प्रभारी और बाबर हुसैन को जिला प्रतिनिधि चुना गया
शिक्षकों ने कहा कि चुनावी वर्ष में संगठन का निर्माण बेहद जरूरी था। सरकार ने हमें राज्यकर्मी तो बनाया है लेकिन आज तक सेवा निरंतरता का लाभ नहीं दिया गया। कम वेतन, पे प्रोटेक्शन, ऐच्छिक स्थानांतरण, 7वें वेतन आयोग का लाभ और प्रधान शिक्षकों के वेतन निर्धारण जैसे मुद्दों पर सरकार लगातार उदासीन रही है। इन मांगों को प्रखंड से लेकर राज्य स्तर तक बुलंद करने के लिए संघ का विस्तार किया गया है
बैठक में मुख्य रूप से निगरानी कमेटी के कैंसर राजा, जसीमुद्दीन गुलफाम, साकिब अतहर, मो. शमशाद, मो. मेराज अनवर, मो. नदीम, अली असगर, मो. सलामत मुर्तजा, अशोक कुमार, हसन राजा, सगीर अनवर और शंकर लाल दास सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।
Post a Comment