किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज
फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत अंतर्गत सुदूर देहात ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की जयंती बहुत ही धूम धाम से मनाया गया । विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने दिवस ज्ञान पर चर्चा करते हुए बताए कि आज एक खास दिन भी है जिस दिन हमारे देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी ने शोषित वंचित व अनुसूचित जातियों समानता और समरसता दिलाने का संकल्प लिया था
वहीं पूर्व प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने विश्व सांकेतिक भाषा दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय पोषक क्षेत्र के श्रवण व ध्वनि बाधित मासेलाल मुर्मू को वस्त्र साल ओढ़ाकर विश्व सांकेतिक भाषा के महता को बढ़वा व सम्मान दिया ।वहीं फोकल शिक्षक सह युवा कवि संजीत कुमार निगम ने राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जी जयंती पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताए कि , दिनकर जी की कालजई रचना ने उन्हें राष्ट्रकवि का उपाधि दिए
वे एक ऐसे शख्स थे जिनकी रचना देश के स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्रवाद की भावना जगाई । और बताए कि उन्होंने उर्वशी, कुरुक्षेत्र, चक्रव्यूह, रश्मिरथी आदि जैसे महान अद्वितीय उपन्यास की रचना किए । और अंत में रश्मिरथी से कृष्ण की चेतावनी कविता सुनाकर सबों को मंत्रमुग्ध कर दिए।।सब जय जय, जय जय, जय जय कृष्ण कर के कार्यक्रम का समापन किया।
Post a Comment