मीरगंज/सिटी हलचल न्यूज
मंगलवार को मीरगंज थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । जिसमें मीरगंज थानाक्षेत्र के सभी पूजा कमिटी के सदस्यों ने भाग लिया । बताते चले कि 4 पूजा समिति में दुर्गा मंदिर पावर ग्रीड मीरगंज, दुर्गा मंदिर बहेलिया स्थान, दुर्गा मंदिर कठबजरा, दुर्गा मंदिर खलीफाटोल को धमदाहा एसडीएम अनुपम कुमार एवं एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने निर्देश देते हुए
कहा कि पूर्व की तरह लाइसेंस लेना अनिवार्य है साथ ही भीड़ भार वाले पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा के साथ सैकड़ों वॉलेंटियर्स को रखना अनिवार्य है । जिससे मेला देखने आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो । वहीं मीरगंज पुनि सह थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि रावण दहन को लेकर बैरिकेडिंग करना अनिवार्य है जिससे किसी प्रकार का भगदड़ न हो साथ ही अफवाहों से बचते हुए असत्य पर सत्य के विजय का प्रतीक विजया दशमी मनाना है
भीड़ के नियंत्रण के लिए प्रशासनिक टीम जगह जगह पर मुस्तैद रहेंगे इसके अलावा पूजा समिति वालों को भी महिला पुरुष अलग अलग प्रवेश द्वार बनाना अनिवार्य है । इस मौके पर सभी पूजा पंडालों के सदस्यों ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन मेला परिसर में मोजूद पोखर में कर दिया जाता है जिससे किसी को किसी प्रकार की परेशानी न हो । की 555 शांति समिति में मुखिया नवल किशोर यादव, पूनम मुखिया, धीरेन्द्र साह, गंगा साह, कुमार वीरव्रत, त्रिपुर विजय सिंह, विनय कुमार सिंह, , मृत्युंजय सिंह, प्रदीप यादव, सिंटू वर्मा, शंभू ठाकुर, हीरा खान, मुन्ना राही, बिट्टू कुमार, नवीन कुमार, मुनचुन साह, पूंकेश दास, आफाक आलम, जमाल आलम समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।
Post a Comment