तांत्रिक के कटे सिर के साथ युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता
किशनगंज : कथित तांत्रिक के शव को कब्र से निकाल कर सिर को युवक ने धड़ से अलग कर दिया और अपने साथ ले गया।घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।पूरा मामला टाऊन थाना क्षेत्र के महीन गांव पंचायत अंतर्गत मड़ुआ टोली का है, जहां युवक को जब ग्रामीणों ने झोले में सिर को ले जाते देखा तो सभी की आंखे फटी की फटी रह गई।मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिजेन राय उर्फ अलगू बाबा की मौत बीमारी के कारण 14 -15 दिन पूर्व बंगाल के लाहिल में हुई थी
जिसके बाद उन्हें वही दफन कर दिया गया था ।लेकिन आज सुबह ग्रामीणों ने देखा कि अलगू बाबा का धड़ तो मौजूद है लेकिन सिर गायब है।वही घटना स्थल से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर युवक श्री प्रसाद को सुबह सुबह झोले में सिर ले जाते हुए देखा तो उससे ग्रामीणों द्वारा पूछताछ की गई।पूरी घटना की खबर आग के तरह इलाके में फैल गई जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के द्वारा टाऊन थाना पुलिस को सूचना दिया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया
स्थानीय एक युवक ने बताया कि श्री प्रसाद उम्र 25 साल भी तंत्र मंत्र सिद्ध करने की नियत से ही कब्र से शव को बाहर निकाल कर उसका सिर अपने साथ ले आया था और जब लोगो को भनक लगी तो मृतक अलगू बाबा के सिर को बांस झाड़ में लटका दिया।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि घटना बंगाल की है और आरोपी को आवश्यक पूछताछ के बाद बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है ।पुलिस फिलहाल पूरे मामले के तहकीकात में जुटी हुई है लेकिन इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ।
Post a Comment