अमौर/सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां : अमौर प्रखंड क्षेत्र के तीयरपारा पंचायत अंतर्गत वार्ड 1 आगागंज के एक व्यक्ति परमान नदी में डूबने से लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। समाचार लिखे जाने तक अभी तक शव नहीं मिला है। जिससे परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है। जिसकी पहचान मोहम्मद सकील के 20 वर्षिय पुत्र मोहम्मद रागीब के रूप में किया गया है। तीयरपारा पंचायत के मुखिया नैयर आलम ने बताया कि लापता यूवक मोहम्मद रागीब खेत का पाट का बोझा परमान नदी में दिन के 10 बजे बहा कर ला रहा था
बीच नदी में लाने के दौरान रेत में आने के दौरान पलट जाने से बोझा नीचे दब जाने से संभवतः डूब गया। जिसकी सूचना परिजनों को मिलते ही काफी खोजबीन किया गया लेकिन नहीं मिला तो जिसकी सूचना अंचलाधिकारी अमौर को दिया गया। अंचलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ टीम को भेजा गया । टीम द्वारा काफी खोजबीन किया गया
लेकिन शव अभी तक नहीं मिला है जिससे परिजनों में काफी हताश का माहौल बना हुआ है वही घटनास्थल का कर्मचारी राहुल कुमार ने भी निरीक्षण किया एवं मोटर बोर्ड से खोजबीन किया गया वह दूसरी और आपदा मित्र खुर्शीद आलम एवं नूर आलम भी खोजबीन का प्रयास किया
Post a Comment