Top News

भारत को 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने की थी मनसा रखने वाला

  

पीएफआई नेता किशनगंज से गिरफ्तार

किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज

किशनगंज में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए पीएफआई के बिहार प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम नदवी को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है।राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि  2022 फुलवारीशरीफ आपराधिक साजिश मामले में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है।जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि  बिहार के जिला कटिहार के हसनगंज क्षेत्र के निवासी महबूब आलम उर्फ महबूब आलम नदवी को किशनगंज से पकड़ा गया। वह इस मामले में गिरफ्तार होने और आरोपपत्र दाखिल करने वाले 19वें आरोपी हैं, जिसे शुरू में स्थानीय पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ दर्ज किया था


मामला आरसी-31/2022/एनआईए/डीएलआई में पीएफआई सहयोगियों को गैरकानूनी और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल किया गया था, जिसका उद्देश्य विभिन्न धर्मों और समूहों के सदस्यों के बीच धार्मिक दुश्मनी फैलाकर आतंक का माहौल बनाना था। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह मामला शांति और सद्भाव के लिए हानिकारक गतिविधियों से संबंधित है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक शांति भंग करना और भारत के विरुद्ध असंतोष पैदा करना था, और आपराधिक बल प्रयोग को उचित ठहराया गया था। पीएफआई के सदस्य भारत में इस्लाम का शासन स्थापित करने के लिए पीएफआई की विचारधारा को बढ़ावा देकर आम जनता में भय फैलाने में लिप्त थे, जैसा कि संगठन के जब्त किए गए विज़न दस्तावेज़ "भारत 2047 भारत में इस्लाम के शासन की ओर, आंतरिक दस्तावेज़: प्रसार के लिए नहीं" में परिकल्पित है

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि 11 जुलाई 2022 को अहमद पैलेस, फुलवारीशरीफ, पटना से जब्त किए गए उक्त दस्तावेज़ में कहा गया है कि आरोपी महबूब आलम पीएफआई की साजिश का हिस्सा था। एनआईए की जाँच के अनुसार, वह सह-आरोपियों के साथ मिलकर पीएफआई की भर्ती, प्रशिक्षण, बैठकों और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल था। उसने धन भी जुटाया था और सह-आरोपियों और पीएफआई कार्यकर्ताओं को प्रदान किया था।आईपीसी और यूए(पी) अधिनियम के तहत मामले की जाँच जारी है। यहां बताते चले कि नदवी फुलवारी शरीफ मामले का खुलासा होने के बाद ओमान भाग गया था और दो साल बाद वो ओमान से किशनगंज लौटा था जहां वो शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षक का कार्य कर रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post