Top News

व्यवहार न्यायलय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

किशनगंज : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार,नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार,किशनगंज के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय, किशनगंज परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । उक्त लोक अदालत में श्री सुशांत कुमार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश,किशनगंज ने पीठ के सदस्यों एवं अन्य पदाधिकारियों से अपील किया की पक्षकारों को ध्यान में रखते हुए मामलों का निपटारा उदारता पूर्वक एवं नियमानुसार करें तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज ओम शंकर ने पक्षकारों से विशेष अनुरोध किया कि वे अपने-अपने वादों का निष्पादन शांति पूर्वक करें 


राष्ट्रीय लोक अदालत के पीठ के न्यायिक सदस्य (1) श्री सुरेश कुमार सिंह , जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम , किशनगंज (2)श्री मुक्तेश मनोहर ,मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ,किशनगंज (3) श्रीमती शारदा अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम ,किशनगंज (4) श्रीमती शोभना त्रिपाठी अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी द्वितीय ,किशनगंज (5) श्री सुरभित सहाय , न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, किशनगंज (6) श्री रंधीर कुमार,सिविल जज जूनियर डिवीज़न द्वितीय सह न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, किशनगंज (7) श्री मो० रमिजुर रहमान न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी, किशनगंज सम्मिलित थे । इन सात पीठों में गैर न्यायिक सदस्य के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के पैनल अधिवक्ता क्रमशः पंकज कुमार, संगीता मानव ,मोनिका प्रासाद साहा , प्रियंका कुमारी वर्मा, सुखदेव प्रासाद सिंह, डॉ बलराम साह तथा हरदेव मंडल की प्रतिनियुक्ति की गई थी । राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय के कुल 203 मामलें जिसमें अपराधिक शमनीय 151 मामलें, दावा वाद से 01 मामला में समझौता की राशी 4,75,000/- एवं विधुत विभाग के 51 मामले सम्मिलित हैं

बैंक ऋण के कुल 703 मामले में समझौता राशी कुल रूपये 3,31,58,608/- का तथा टेलीफोन बिल के 22 मामलों में कुल 78,585/- रूपये का समझौता हुआ । उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में काफी भीड़ देखी गई । जहाँ जिले के विभिन्न क्षेत्रो से आए पक्षकारों ने अपने-अपने वाद का निष्पादन करवाने में काफी सक्रिय भूमिका निभाई । पक्षकारों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसके लिए जगह-जगह सहायता केंद्र पर साथ ही प्रत्येक पीठ में एक–एक अधिकार मित्र की प्रतिनियुक्ति की गई थी । उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के कर्मी के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण ने काफी सक्रीय भूमिका में दिखें | उपरोक्त के अतरीक्त सदर अस्पताल किशनगंज के सौजन्य से व्यवहार न्यायालय परिसर किशनगंज में स्वास्थ जांच शिविर लगया गया उक्त जांच शिविर में मुफ्त जांच एवं दवा वितरण किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post