महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 94,500 की ठगी, 3 गिरफ्तार

पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज

अभी व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से पुलिस बनकर साइबर फ़्रॉड भोले भाले लोगो को जेल भेज देने की धमकी देकर ठगने का काम कर रही है। जिसको लेकर दूरसंचार विभाग मोबाइल पर कॉल से पहले वॉइस मैसेज माध्यम से लोगो को जागरूक भी कर रही हैं। फिर भी लोग इस साइबर ठगों के झांसे में आ रहे है। ताजा मामला पूर्णियां जिले के अमौर थाना क्षेत्र का है जहाँ रुकमणी कुमारी नाम की एक महिला को साइबर ठगों ने करीब 4 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर लिया। फिर उसके बाद 94 हजार 500 की ठगी कर ली। दरसअल, रुक्मिणी कुमारी का भाई सउदी अरब में रहता हैं। साइबर ठगों ने पुलिस बनकर रुक्मणि कुमारी को फोन किया और बताया कि तुम्हारा भाई गलत कामो में फस गया हैं, उनलोगों ने उसे अरेस्ट कर लिया हैं


और जेल भेजने वाले हैं। वहीं वीडियो कॉल में पूरा एक पुलिस स्टेशन का सेटअप बना हुआ था, जिससे रुक्मणि को भी पूरा यकीन हो गया कि किसी पुलिस स्टेशन से उसे कॉल किया जा रहा है। इस दौरान रुक्मणि को किसी से न बात करने की इजाजत दी गई न बाहर जाने की। फिर भाई को छोड़ने के एवज में 2 लाख रुपये की डिमांड की गई। मगर ऑनलाइन बैंकिंग की जानकारी न होने पर रुक्मणि ज्यादा कुछ नही कर पाई। जिसके बाद साइवर अपराधियों ने क्यू आर कोड भेजकर 94 हजार 500 की ऑनलाइन भुगतान करवा लिया। वही साइवर अपराधियों के चंगुल से छूटने के बाद रुक्मणि ने जब अपने भाई से कुशल क्षेम पूछने के लिए फोन किया तो वह सही सलामत था।  जिसके बाद रुक्मणि को ठगी का एहसास हुआ। वही पूर्णियां साइबर थाना में मामला दर्ज होने के बाद पूर्णियां पुलिस ने पटना में छापेमारी कर नीचे लेबल के 3 साइवर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं

पुलिस ने पहले मुजफ्फरपुर निवासी अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया। ठग ने इसी के खाते में पैसे मंगवाया था। इसके निशानदेही पर राजीव नगर पटना निवासी गुड्डू कुमार और नालंदा निवासी राणा आदित्य सिंह को गिरफ्तार किया। साइवर ठगों ने इन्ही के खाते में ठगी का पैसा मंगवाया था। साथ ही पकड़े गए अपराधियों के पास से कई बैंक पासबुक, एटीएम मिले है। इनका काम भोले भाले लोगो का बैंक खाता खुलवाकर उसका खाता का उपयोग करते थे। वहीं इनलोगों के द्वारा ठगी का पैसा जिनके पास भेजा करते थे, उनकी भी लीड पुलिस को मिली है। पूर्णियां एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि अभी इस मामलें 3 लोगो की गिरफ्तारी हुई है, और भी गिरफ्तारी आगे की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post