अमौर/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णियां। अमौर थाना क्षेत्र के बकैनिया गांव में चापाकल का पाइप उखाड़ने के दौरान हाइ-टेंशन तार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। यह घटना चापाकल मिस्त्री और मजदूरों द्वारा काम के दौरान हुई, जब चापाकल का पाइप हाइ-टेंशन तार के संपर्क में आ गया। बकेनिया हाट पर यह घटना घटी है
इस दर्दनाक घटना में बकेनिया गांव के 30 वर्षीय दिगेंद्र विश्वास और 26 वर्षीय राजकुमार हरिजन की मौके पर ही मौत हो गई , वही 50 वर्षीय मोहम्मद यासीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज पूर्णिया में चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि चापाकल का पाइप उखाड़ते समय हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से करंट लगा, जिससे दुर्घटना हुई
मामले को लेकर मुखिया प्रतिनिधि ने अमौर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर पूलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे मामलें की छानबीन में जुट गए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सरकार से पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।