पूर्णियां/सिटिहलचल न्यूज
छतिया गांव में शुक्रवार की देर रात देवस्थल में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार की सुबह से घटनास्थल पर मुफस्सिल प्रशासन तैनात दिखे। पूरा मामला मुफस्सिल थाना के भोगा करियात पंचायत स्थित छतिया गांव की है।मामले को लेकर छतिया गांव निवासी मनोज गोस्वामी ने बताया कि हमलोग पूर्वजों से इस देवस्थल पर पूजा अर्चना करते आ रहे हैं विगत तीन वर्षों से एक विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा हमलोगों को देवस्थल स्थित महाराज स्थान पर पूजा अर्चना करने में बाधा डालते आ रहे हैं उन्होंने यह भी बताया कि हमारे देवस्थल की भूमि का जिक्र खतियान में है
और बिहार सरकार के द्वारा यह भूमि को देवस्थाल के नाम पर किया गया है। उन्होंने कहा कि लगभग एक वर्ष पूर्व भी विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा हमारे देवस्थल को तोड़फोड़ कर दिया गया था। जिसके बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधि के हस्तक्षेप से मामला को सुलझा दिया गया और अंचल अमीन के द्वारा माफी कर देवस्थल की भूमि को चिन्हित कर हमलोगों को सौंप दिया गया। शुक्रवार को हम सभी ग्रामवासी बूढी मां का पूजार्चना कर देवस्थल पर ध्वजारोहण कर अपने अपने घर चले गए। इसके बाद देर रात्रि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा ध्वजा को तोड़ दिया और देवस्थल को भी क्षति पहुंचा। वहीं घटनास्थल पर ग्रामीण महिलाएं, पुरुष शनिवार की सुबह से धरना पर बैंठ गए एवं सभी का मांग था कि हमारे देवस्थल को जिसने भी छति पहुंचाया है पुलिस जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें और हमारे देव स्थल को सुरक्षित करें। जिसकी सूचना मुफस्सिल प्रशासन को मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम एसआई सुधीर कुमार, मणिलाल बैठा, नितिन कुमार, राजा बाबू, पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष के द्वारा वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई।इसके बाद मौके पर डीएसपी ट्रैफिक कौशल किशोर कमल, डीसीएलआर प्रीति कुमारी, अंचलाधिकारी संजीव कुमार, राजस्व कर्मचारी सरवन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिए और दोनों पक्षों के बुद्धिजीवी व वरिष्ठ लोगों को एवं जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर आपसी समिति से मामले को शांत कर दिया गया। वही मामले को लेकर डीसीपी ट्रैफिक कौशल किशोर कमल ने कहा की दोनों पक्षों के आपसी समिति से रविवार को अंचलाधिकारी के देखरेख में अंचल अमीन के द्वारा रविवार को मापी किया जाएगा दोनों पक्षों के लोगों को मापी में रहने के लिए कहा गया है माफी के उपरांत विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।