अमौर/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णियां। अमौर प्रखंड क्षेत्र के बडा ईदगाह पंचायत के हक्का गांव में सुलेमान के घर से कब्रिस्तान तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरु होने से लोगों में हर्ष है। सड़क निर्माण की लंबाई 580 फीट है। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 29 के जिला परिषद प्रतिनिधि मुंतशिर आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि 15वीं वित योजना से सड़क का कार्य शुरू कराया गया है जहां सड़क का निर्माण कार्य होने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा
उन्होंने बताया कि पहले कच्ची सड़क होने के कारण आवाजाही में व्यापक कठिनाई हो रही थी खासकर बरसात के दिनों में लोगों को पैदल चलना भी लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था जिसे देखते हुए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और आम लोगों की सक्रिय भूमिका होने से ही इस योजना को सफल हो पाने की बात कही
वहीं उन्होंने जिला परिषद चैयरमैन प्रतिनिधि गुलाम सरबर का इस योजना को लेकर शुक्रिया अदा किया। कहा कि कार्य क्षेत्र में हरसंभव प्रयास कर छोटी से बड़ी सड़कों का निर्माण करवाने का प्रयास करेंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि एक भी सड़क ना छूटे। सड़क निर्माण कार्य के दौरान कैसर आलम आसिफ आलम इफ्तेखार आलम अन्य मौजूद थे।