किशनगंज/ सिटी हलचल न्यूज
दिघलबैंक : गनधर्वडांगा थाना क्षेत्र के इकरा मुशहरी वार्ड संख्या 7 स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे नदी में शुक्रवार को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद गनधर्वडांगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया
इधर, सोशल मीडिया पर शव की फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद मृतक की पहचान फिरोज आलम (19वर्ष), पिता रमजान अली, निवासी सुखानदिघी गांव के रूप में हुई। बताया जाता है कि फिरोज आलम किसी होटल में काम करता था और बीते दो दिनों से होटल में काम पर नहीं गया था
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की मां गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती है। यह मामला हत्या है या आत्महत्या, इसका खुलासा पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।ग्रामीणों में इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं जारी हैं, जबकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।