पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज
भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने संगठन सशक्तिकरण यात्रा के दौरान पूर्णिया पूर्व प्रखंड के विक्रमपुर पंचायत अंतर्गत पलासी गांव में स्वाभिमान सभा में एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रमुखता से रखी. उन्होंने सीतामढ़ी पुनौरा धाम में बनने जा रहे भव्य रामजानकी मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट की. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि माता जानकी के मंदिर के निर्माण के लिए ही नहीं उस क्षेत्र के समग्र विकास का नींव डालने का काम हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमाए ने पुनौराधाम मंदिर का करोड़ों रुपये से इसका विकास शुरू कराने का काम किया है. यह भक्त जनों के लिए आनंद की बात है. भाजपा जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा मिथिलांचल की संस्कृति पूरे भारत की अनन्य संस्कृति है
अयोध्या राम मंदिर के बाद अब बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर परिसर के निर्माण की घड़ियां खत्म होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर और उसके परिसर के व्यापक विकास योजना की आधारशिला रखी है. इस परियोजना का उद्देश्य इस धाम को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करना है, ताकि यह न सिर्फ श्रद्धालुओं बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों के लिए भी प्रमुख धार्मिक केंद्र बन सके. उन्होंने कहा कि आज हर बिहारी का सपना पूरा होने जा रहा है. श्रीमती गुप्ता ने स्वाभिमान सभा में हाल के दिनों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और बिहार में डबल इंजन वाली एनडीए सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेतृत्व में लिए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी जनता-जनार्दन के साथ साझा की
उन्होंने कहा कि किसान सम्मान योजना, वृद्धजन पेंशन योजना, 125 यूनिट फ्री बिजली, आयुष्मान योजना, विधवा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों के बीच रखी. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ पार्टी की नीतियों व डबल इंजन वाली एनडीए सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच पूरी मजबूती से रखी अपितु ग्रामीणों की समस्याओं से भी रुबरु हुई. यह सभा राजेन्द्र सिंह के आवास पर हुआ. इसकी अध्यक्षता पार्टी के कार्यकर्ता नीतीश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.