प्राथमिक शिक्षा निदेशक महोदया के आदेश की हुई अवहेलना, रक्षाबंधन जैसे पर्व पर भुगतान नहीं होने से शिक्षक आक्रोश :- नितेश कुमार

 

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां : रुपौली टी ई टी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रुपौली के क्रांतिकारी प्रखंड अध्यक्ष श्री नितेश कुमार ने  प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक पटना बिहार के स्पष्ट आदेश के बावजूद रुपौली प्रखंड अंतर्गत विशिष्ट एवं अध्यापक वन  शिक्षको को रक्षाबंधन जैसे त्यौहार पर विभागीय  उदासीनता के कारण सप्ताह बीत जाने के बाद भी भूगतान नहीं होने से शिक्षकों मायूसी व्याप्त है


जबकि नियोजित शिक्षकों का भुगतान ससमय होने एवं राज्यकर्मी बने शिक्षकों का भुगतान नहीं होने से भुगतान करने वाले कर्मी की मनमानी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हुई है ! जबकि सरकार एवं वरीय पदाधिकारी ससमय आवंटन जिले में उपलब्ध करा रहे हैं फिर भी फिर भी त्यौहार पर ससमय भुगतान नहीं हो पा रहा है

जुलाई माह का भुगतान नहीं होने से हम शिक्षकों का रक्षाबंधन त्यौहार पूरी तरह से फिकी है भाई अपने बहन को इस बार उपहार नहीं दे पाएंगे !  माननीय मुख्यमंत्री जी एवं अपर मुख्य सचिव महोदय से निवेदन है कि इसमें दोषी कर्मी को चिंहित कर कार्रवाई की जाए ! ताकि आगे  से ससमय भुगतान हो सके !

Post a Comment

Previous Post Next Post