श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव बने युवा जदयू के प्रदेश महासचिव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पार्टी नेतृत्व ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

मधेपुरा/ मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, बिहार प्रदेश जनता दल (यू.) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा तथा युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल की संयुक्त अनुशंसा पर मधेपुरा जिला निवासी श्री श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव को बिहार प्रदेश जनता दल (यू.) युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है


यह नियुक्ति संगठन को और अधिक मजबूत, धारदार एवं गतिशील बनाने के उद्देश्य से की गई है। पार्टी की ओर से जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि श्री यादव की संगठन के प्रति निष्ठा, समर्पण और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।इस अवसर पर युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल तथा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश भारती की भी गरिमामयी उपस्थिति रही

नियुक्ति के बाद श्री श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए पार्टी को हर स्तर पर सशक्त करने का प्रयास करेंगे।इस मनोनयन से न सिर्फ मधेपुरा, बल्कि कोसी क्षेत्र के युवाओं में भी हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post