मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार
मधेपुरा :लायंस क्लब मुरलीगंज "उड़ान" की ओर से सामाजिक सरोकार के तहत एक सराहनीय पहल की गई। क्लब के सदस्यगणों ने शहर के हेमलता आई ट्रस्ट क्लीनिक परिसर में गुरुवार को आयोजित एक सादे समारोह में मुरलीगंज वार्ड संख्या 14 निवासी स्वर्गीय निर्मल कुमार की पत्नी रेखा देवी को स्वरोजगार के लिए एक सिलाई मशीन प्रदान की
इस अवसर पर क्लब के जोन चेयरपर्सन डॉ. रूपेश कुमार की उपस्थिति रही। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मानव कुमार सिंह ने बताया कि लायंस क्लब "उड़ान" की स्थापना के समय से ही पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। उन्हीं प्रयासों की कड़ी में आज एक जरूरतमंद महिला को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह छोटी सी पहल की गई है
कार्यक्रम में क्लब के सचिव रोहन मिश्रा, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, डॉ. साकेत कुमार, डॉ. श्याम, रणजीत कुमार सिंह, गोपी कृष्ण, राकेश वर्मा, डॉ. प्रमोद कुमार वर्मा, दिलीप कुमार, राकेश कुमार सिंह, कुमार गौरव, अजय कुमार, नितेश चौधरी, राहुल अग्रवाल, सुमन कुमार तथा राहुल कुमार, चंचल कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे।