मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 निवासी कैलाशपति सिंह के छोटे पुत्र दीपांशु सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट सफलता अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दीपांशु का चयन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा (अनुक्रमांक: 1216715) के आधार पर अस्थायी रूप से हुआ है
दीपांशु की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में हर्ष का माहौल है, बल्कि उनके विद्यालय चिल्ड्रन्स फ्यूचर एकेडमी के शिक्षकों व सहपाठियों में भी गर्व की अनुभूति हो रही है। दीपांशु की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर अब तक की शैक्षणिक यात्रा इसी विद्यालय में हुई है।विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपांशु एक अनुशासित, परिश्रमी एवं अध्ययनशील छात्र है, जो बचपन से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर रहा है। नवोदय विद्यालय में चयन सुनिश्चित कराने के लिए विद्यालय में विशेष कोचिंग की व्यवस्था की जाती है, जिसमें सुबह और शाम विषयवार गहन तैयारी कराई जाती है
दीपांशु ने इस विशेष कोचिंग का भरपूर लाभ उठाया और पूरी निष्ठा से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया।यह गौरव की बात है कि इससे पूर्व भी चिल्ड्रन्स फ्यूचर एकेडमी का एक और छात्र नवोदय विद्यालय में चयनित हो चुका है।दीपांशु के पिता कैलाशपति सिंह पेशे से लेबर कांट्रेक्टर हैं, जो अपने कठिन परिश्रम से अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। दीपांशु की माता एक कुशल गृहिणी हैं, जो बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देती हैं। उनके बड़े भाई प्रियांशु सिंह भी इसी विद्यालय में कक्षा 7 के छात्र हैं।दीपांशु की इस सफलता से न केवल परिवार बल्कि पूरा मुरलीगंज गर्व महसूस कर रहा है। यह उपलब्धि क्षेत्र के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देने का कार्य करेगी।