किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज
दिघलबैंक:- प्रखंड क्षेत्र के दिघलबैंक पंचायत निवासी 25 वर्षीय श्याम कुमार को हरियाणा से 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ फरार होने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। श्याम कुमार के पिता का नाम विषम लाल दास है एवं आरोपी पहले से शादीशुदा है और सोनीपत में मजदूरी करता था।जबकि नाबालिग लड़की के पिता का नाम दिलीप कुमार है जो की मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला बताया गया है।वर्तमान समय में लड़की पक्ष पुरे परिवार सहित हरियाणा के सोनीपत में रहता है
बताया गया की दोनों के बिच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था मौका मिलते ही दोनों बिहार के किशनगंज के लिये कूच कर गए।हरियाणा पुलिस ने इस मामले में पहले ही केस दर्ज कर लिया था। बुधवार को दिघलबैंक पुलिस ने दोनों को टप्पू बाजार के पास से गिरफ्तार किया। हरियाणा पुलिस की टीम सब इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार और महिला हेड कॉन्स्टेबल सपना कुमारी के नेतृत्व में दिघलबैंक थाने पहुंची
उन्होंने दोनों आरोपियों को लिखित रूप से अपनी हिरासत में लिया।दिघलबैंक थानाध्यक्ष ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपियों को हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान आरोपी के पिता, बहन और स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह भी मौजूद थे।