डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज में ड्रैगन फ्रूट प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ सफल समापन

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज 

पोठिया: डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबारी किशनगंज में ड्रैगन फ्रूट के वैज्ञानिक उत्पादन एवं विपणन विषय पर आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। यह कार्यक्रम बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (BAMETI), पटना के प्रायोजन में 04 अगस्त से 06 अगस्त 2025 तक आयोजित किया गया था।समापन सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय के डॉ. के. सत्यनारायण, एसोसिएट डीन-सह-प्रिंसिपल, डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय ने की 


उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने-अपने क्षेत्र में लागू करने और अन्य किसानों तक प्रसारित करने की सलाह दी।इस अवसर पर डॉ. जे. पी. सिंह, प्रभारी अधिकारी, उद्यान अनुसंधान केंद्र, डॉ. संजय सहाय, प्रभारी अधिकारी, एसीएस, एवं महाविद्यालय के वैज्ञानिक-शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने ड्रैगन फ्रूट की खेती को बिहार में उद्यानिकी विकास के लिए एक नई दिशा बताते हुए किसानों को इस फसल के उत्पादन एवं विपणन के लिए प्रेरित किया

तीन दिनों के इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को ड्रैगन फ्रूट की प्रजातियों, खेत की तैयारी, रोपण विधि, पौधों की देखभाल, पोषण प्रबंधन, कीट एवं रोग नियंत्रण, फूल एवं फलन की प्रक्रिया, और विपणन तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रतिभागियों को जामिनी कृष्णा, प्रगतिशील किसान, ड्रैगन फ्रूट बाग का भ्रमण कराया गया, जहां उन्होंने व्यावहारिक खेती के तरीकों और बाजार तक उत्पाद पहुंचाने की रणनीतियों को प्रत्यक्ष रूप से देखा।कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने BAMETI एवं डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से उन्हें आधुनिक खेती की ओर अग्रसर होने का मार्ग मिलता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post