मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार
कार्यक्रम का आकर्षण हांडी फोड़ प्रतियोगिता रहा, जिसमें छात्रों ने पिरामिड बनाकर मटकी फोड़कर परंपरा को जीवंत कर दिया। इसके बाद केक काटकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।विद्यालय के निदेशक और प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं, जिससे उन्हें किताबों की पढ़ाई के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और परंपराओं की भी शिक्षा मिलती है
कार्यक्रम में शिक्षक वीरेंद्र कुमार, लीलाधर यादव, अनमोल कुमार, सौरभ सिंह, राहुल राज, पुष्पा शर्मा, फूल कुमारी यादव, मधु कुमारी, चेतन कुमार, प्रभास कुमार, खुशबू सुमन, स्वीटी कुमारी, खुशी कुमारी, उमा कुमारी, कल्पना शुक्ला, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, दीपक मिश्रा सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक मौजूद रहे।
मधेपुरा : मुरलीगंज झील चौक स्थित डव जूनियर स्कूल में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक रोहन मिश्रा पारस, प्रिंसिपल राहुल मिश्रा, अकादमिक हेड प्रियंका मिश्रा और अमृता मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। इसके बाद स्कूली बच्चों ने श्रीकृष्ण भक्ति से ओत-प्रोत गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चे राधा और कृष्ण का वेश धारण कर विद्यालय पहुंचे। मंच पर सजाए गए श्रीकृष्ण झूले का आनंद बच्चों ने उत्साहपूर्वक लिया
कार्यक्रम का आकर्षण हांडी फोड़ प्रतियोगिता रहा, जिसमें छात्रों ने पिरामिड बनाकर मटकी फोड़कर परंपरा को जीवंत कर दिया। इसके बाद केक काटकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।विद्यालय के निदेशक और प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं, जिससे उन्हें किताबों की पढ़ाई के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और परंपराओं की भी शिक्षा मिलती है
कार्यक्रम में शिक्षक वीरेंद्र कुमार, लीलाधर यादव, अनमोल कुमार, सौरभ सिंह, राहुल राज, पुष्पा शर्मा, फूल कुमारी यादव, मधु कुमारी, चेतन कुमार, प्रभास कुमार, खुशबू सुमन, स्वीटी कुमारी, खुशी कुमारी, उमा कुमारी, कल्पना शुक्ला, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, दीपक मिश्रा सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक मौजूद रहे।