झारखंड/सिटी हलचल न्यूज
झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं निबंधन मंत्री तथा घाटशिला विधानसभा के विधायक रामदास सोरेन का निधन हो गया। बीते 2 अगस्त को बाथरूम में गिरने के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।रामदास सोरेन के निधन की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई, जिसमें इसे राज्य और झामुमो परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया
संदेश में अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने पिछले कई दिनों से उनके इलाज में कोई कमी नहीं रखी।झामुमो नेताओं, कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और लाखों समर्थकों में शोक की लहर है। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।