राहुल बने भाजपा के जिला प्रवक्ता, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

कटिहार/ शंभु कुमार 

सिटिहलचल कटिहार। भारतीय जनता पार्टी ने एक अहम निर्णय लेते हुए फलका प्रखंड के फुलडोभी निवासी राहुल झा  को पार्टी का नया जिला प्रवक्ता नियुक्त किया है। उनको यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कश्यप ने पार्टी के प्रति समर्पण भाव व सच्ची निष्ठा से देखते हुए सौंपी है। राहुल झा भाजपा पार्टी में लंबे समय से जुड़े हुए हैं और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं


पार्टी नेतृत्व ने उनके समर्पण, वक्तृत्व कौशल और जनसंपर्क क्षमता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। नव-नियुक्त प्रवक्ता राहुल ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा, मैं पार्टी द्वारा दिए गए इस दायित्व के लिए कृतज्ञ हूं। मेरी कोशिश रहेगी कि पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाऊँ और संगठन को और मजबूत बनाऊँ। भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय,विधान पार्षद अशोक अग्रवाल विधायक कविता पासवान,पुर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी,जिला महामंत्री रामनाथ पांडे,संजय झा, समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राहुल को बधाई दी और उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की। कार्यकर्ताओं ने मिठाई बाँटकर खुशी जाहिर की।

Post a Comment

Previous Post Next Post