बाढ़ पीड़ितों की डॉ. कमर हाशमी ने सुधि,125 परिवारों के बीच बांटा राशन

कुरसेला/सिटीहलचल न्यूज़ 

लाइफ लाइन हॉस्पिटल एंड डेंटल केयर के संस्थापक डॉक्टर कमर हाशमी व उनके सहयोगियों ने सोमवार को दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के पत्थर टोला गांव पहुंचकर बाढ़ का दंश झेल रहे लगभग 125 पीड़ित परिवारों के बीच सुखा राशन का वितरण किया। उन्होंने कहा कि बाढ़  पूरे प्रखंड क्षेत्र में अपना पैर पसारता जा रहा है ऐसे में सभी समाजसेवी अपने अपने स्तर पर बाढ़ पीड़ित परिवारों के मदद के लिए आगे आ रहे हैं


आज इसी कड़ी में अपने सहयोगी समाजसेवीयों के मदद से सूखे राशन का प्रबंध किया, जिसमे चूड़ा, मूढ़ी ,साबुन, सर्फ, दालमोट, ब्रश ,पेस्ट ,पीने का पानी आदि शामिल हैं। वही समाजसेवीयों ने कहा कि समाज में किसी तरह की विपदा आती है तो हम सभी की ज़िम्मेदारी बनती है कि जितना हो सके मदद करें ऐसा करने से उन्हें सुकून मिलता है ,और जिस चीज़ में सुकून मिले वहाँ आराम और पैसा नहीं देखा जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post