कोढ़ा/शंभु कुमार
सिटिहलचल कटिहार। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता रंजीत पासवान ने कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश कर दी है।आपको बता दें की रंजीत पासवान कोढ़ा विधानसभा के वर्षों से जनता के बीच लोकप्रिय नेता रहे हैं , केवल चुनाव के समय ही नहीं आम दिनों में भी लगातार कोढ़ा विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर वर्षों से जनता की समस्यायों के निदान के लिए लगातार जनहित में निरंतर प्रयासरत रहते हैं । उन्होंने वर्ष 2010 में कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत भी आजमा चुके थे जिसमें की कोढ़ा की जनता ने उन्हें अपना बेहतर समर्थन दिया था। उन्होंने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान को तेज़ कर दिया है और विभिन्न पंचायतों एवं गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा है
रंजीत पासवान ने कहा कि वे जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझने और समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वे कोढ़ा में विकास की नई इबारत लिखेंगे, न्याय के साथ विकास उनका परम धर्म होगा। कोढ़ा जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने बताया की हमारी पार्टी से और हमारे नेता से या मांग है कि किशनगंज पूर्णिया और कटिहार इन तीन जिलों में जनता दल यूनाइटेड में सैकड़ो मेरे जैसे दलित समुदाय के कार्यकर्ता जनहित में और पार्टी हित में काम कर रहे हैं किनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा भी होती है
बरसों से हमारा यह दो आरक्षित सीट गठबंधन के दलों को मिलता रहा है ऐसी हालत में जदयू के दलित समुदाय के कार्यकर्ताओं की यह मांग है कि हमारी भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए ताकि हमारे अंदर एक ऊर्जा का संचार हो और सीमांचल में पार्टी और मजबूत हो सके। गौरतलब है कि किशनगंज कटिहार और पूर्णिया इन तीनों जिला में दो ही आरक्षित सीट है जिसमें की मुख्य रूप कोढ़ा व बनमनखी विधानसभा है। इन दोनों सीटों को बीजेपी को लगातार दी जा रही है इन दोनों सीटों पर कम से कम बराबरी का हक मिलना चाहिए जिसमें की एक सीट पर जदयू पार्टी की होनी चाहिए।