पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियां : श्री अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी पूर्णिया के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में, रुपौली प्रखंड के बाढ़ग्रस्त इलाकों में विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए बिजली विभाग ने त्वरित कार्रवाई की गई।बुधवार को 11 केवी छर्रापट्टी फीडर का इंसुलेटर खराब होने से इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी
इसकी सूचना मिलते ही, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पश्चिमी ने तत्काल मरम्मत दल को मौके पर भेजा।बाढ़ के कारण दल को नाव से घटनास्थल तक पहुंचना पड़ा। टीम ने विषम परिस्थितियों में भी, नाव के सहारे बिजली के खंभे तक पहुंचकर सफलतापूर्वक मरम्मत का काम पूरा किया।इस त्वरित कार्रवाई के बाद, इलाके में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति फिर से शुरू हो गई है, जिससे बाढ़ पीड़ितों को बड़ी राहत मिली है।